मुंबई. बाॅलीवुड फिल्म राधे श्याम फेम आदाकरा पूजा हेगड़े ने कान्स फेस्टिवल के तीसरे दिन भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं.

कान्स की ओपनिंग पार्टी में उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक से सभी को मदहोश कर दिया. उन्होंने इस दौरान पीली कलर की ड्रेस के साथ जेब्रा प्रिंट जैकेट कैरी किया था.

उनके आउटफिट को पूजा हेगडे के वेवी बालों के साथ मैट मेकअप ने पूरी तरह से कंप्लीट कर दिया.
पूजा हेगड़े के वेवी लहराते बाल और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रही थीं.
पूजा ने कान्स के दौरान फिल्म टॉप गनः मैवरिक की स्क्रीनिंग में भी हिस्सा लिया.

इससे पहले पूजा हेगड़े ने कान्स के पहले दिन रेड कारपेट पर फेमस डिजाइनर के बनाए गाउन को पहनकर वाॅक किया था.उन्होंने इलैबोरेट स्ट्रैपलेस गाउन को पहना था.वहीं पूजा ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर यह कहा था कि वह किसी और ब्रांड के साथ नहीं बल्कि, भारत नाम के ब्रांड के साथ आई हैं.