मुम्बई। पूनम पांडे और अंजलि अरोड़ा को पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की वेडिंग रिसेप्शन में शनिवार की रात एक साथ देखा गयाl दोनों ने इस अवसर पर फॉर्मल वियर पहन रखा था, जहां पूनम पांडे ने साड़ी पहन रखी थीl वहीं अंजलि अरोड़ा ने लहंगा और चोली पहन रखा थाl दोनों ने इस अवसर पर मेकअप कर रखा था और दोनों काफी खूबसूरत लग रही थीl

पपराजी विरल भयानी ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘क्या मैं आपको पसंद हूं’ उन्होंने इसमें पूनम पांडे और अंजलि अरोड़ा का हैशटैग लगाया हैl विरल भयानी के वीडियो को इंस्टाग्राम पर 47000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैंl वहीं इस पर 430 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl

हालांकि इन दोनों को ही इसे लेकर ट्रोल किया गया हैl एक ने लिखा है, ‘दो सिंपल लोग मिल गएl’ एक ने लिखा है, ‘अब मिली 2 एमएमएस गर्लl’ एक ने लिखा है, ‘दोनों का वीडियो देखा है, दोनों बहुत मोटीवेटिंग लोग हैंl’ एक ने लिखा है, ‘कच्चा बेदमl’ एक ने लिखा है, ‘क्या बात है डेंजर खिलाड़ी एक साथl’ एक ने लिखा है, ‘कंपटीशन है दोनों में, ज्यादा बकवास कौन लग रहा हैl’

गौरतलब है कि दोनों को कैमरे की ओर देखकर बोल्ड पोज देती हुई नजर आ रही हैl इसके अलावा दोनों स्माइल करती हुई भी नजर आ रही हैl अंजलि अरोड़ा और पूनम पांडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl दोनों लॉकअप सीजन वन में नजर आए थेl वहीं इस सीजन में पायल रोहतगी भी थीl पूनम पांडे और अंजलि अरोड़ा को अक्सर हॉट और बोल्ड वीडियो के लिए ट्रोल किया जाता हैl हालांकि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl