रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होती नहीं दिख रही है। रूस की सेना यूक्रेन में लगातार हमले कर रही है। इस हमले में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है। इस युद्ध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक दबंग नेता के तौर पर उभरे हैं। अब इस बीच बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की पुतिन पर की गई भविष्यवाणी ने दुनिया को हैरत में डाल दिया है।
बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा दुनिया की उन भविष्यवक्ताओं में शामिल हैं जिन पर पूरी दुनिया यकीन करती है। बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं जो सच साबित हुईं। बाबा वेंगा ने 23 साल पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की थीं। आइए जानते हैं कि बाबा वेंगा ने पुतिन और रूस के बारे में ऐसी क्या भविष्यवाणियां की हैं जिससे दुनिया हिल गई है।
यूक्रेन पर हमले के बाद से सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अब दुनिया पर रूस की बादशाहत होगी? क्या अमेरिका को पीछे छोड़कर रूस दुनिया का शक्तिशाली देश बन जाएगा? इन सवालों के खड़ा होने के पीछे बाबा वेंगा की भविष्वाणी है। उन्होंने भविष्वाणी की थी कि एक दिन रूस दुनिया का स्वामी बनेगा।
बताया जाता है कि बाबा वेंगा की अब तक की गईं 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में यह भी दावा किया था कि साल 5079 में दुनिया समाप्त हो जाएगी।
बाबावेंगा ने साल 1979 में भविष्यवाणी कर दी थी कि एक दिन रूस दुनिया पर राज करेगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन एक दिन होंगे यानी दुनिया पर उनकी बादशाहत होगी
बाबा वेंगा ने डरावनी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यूरोप वेस्टलैंड(बंजर जमीन) बन जाएगा। उन्होंने कहा था कि बर्फ की तरह सबकुछ पिघल जाएगा। सिर्फ बचेगा व्लादिमीर पुतिन का गौरव और रूस को कोई छू भी नहीं पाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, भविष्यवक्ता ने अपनी मौत से पहले रूस के बारे में भविष्यवाणी की थी। उनके मुताबिक, दुनिया में सिर्फ रूस शक्तिशाली होगा। वह रास्ते से सबकुछ हटा देगा और उसे कोई भी नहीं रोक पाएगा।