नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक बेहद ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सिगरेट पर निशाना लगाता हुआ दिख रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि यह सिगरेट उस शख्स के बेटे के मुंह में रखी हुई है। जैसे ही इस वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोग बुरी तरह भड़क गए।
दरअसल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना दक्षिणी इराक के एक प्रांत की है। वीडियो में जो दिख रहा है वह किसी को भी अंदर से झकझोर देगा। इसमें एक शख्स अपनी शूटिंग स्किल का प्रदर्शन करने के लिए बेटे की जिंदगी को दांव पर लगा रहा है और वह भी एक सिगरेट के चक्कर में।
वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी शख्स बेटे के मुंह में रखी सिगरेट पर अपनी बंदूक से निशाना लगाता दिखाई दे रहा है। इस दौरान बेटा सामने आसमान की तरफ देख रहा है और पिता दूसरी तरफ बैठकर उस सिगरेट पर निशाना लगा रहा है जिस सिगरेट को उसका बेटा अपने मुंह से पकड़ा हुआ है। इतना ही नहीं वह शख्स उस सिगरेट पर गोली भी चला देता है।
Another Iraqi shoots at a cigarette placed on a child’s mouth, arrested https://t.co/tx2MfQfUwJ #Iraq pic.twitter.com/EpPKMFr0XV
— Gulf Today (@gulftoday) May 3, 2022
इस दौरान पिता ने बेटे को मुंह में सिगरेट रखने को कहा और उसने सिगरेट के उपरी हिस्से पर निशाना साधा और गोली चला दी। गनीमत यह रही कि लड़के को गोली नहीं लगी और सिगरेट का उपरी हिस्सा टूटकर अलग हो गया। इस घटना के दौरान उसने मोबाइल का कैमरा भी ऑन करके कहीं रख दिया था और पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग उस शख्स के ऊपर भड़के हुए हैं और सजा की मांग कर रहे हैं।