नई दिल्ली. राखी सावंत को चलता-फिरता एंटरटेनमेंट का डोज माना जाता है. इन दिनों ड्रामा क्वीन अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. आदिल की एंट्री जब से राखी सावंत की लाइफ में हुई है, वो दोनों एक साथ ही नजर आते हैं. राखी का इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में राखी सावंत ने कहा कि उनके फॉलोवर्स दुबई जाने के बाद और भी ज्यादा बढ़ चुके हैं.

राखी ने ये भी कहा कि उनके फॉलोवर्स कम उम्र का बॉयफ्रेंड रखने से बढ़े हैं. उन्हें अगर ये बात पहले से पता होती तो उनका बॉयफ्रेंड 16 साल का होता. राखी सावंत हाल ही में दुबई गई थीं, वहां पहुंच उन्होंने एक अवॉर्ड शो में भी पार्टिसिपेट किया था. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसका वीडियो भी डाला था. उस वीडियो को शेयर करते हुए राखी सावंत ने बताया था कि मैं अभी दुबई में हूं. साथ ही मुझे बेस्ट एंटरटेनर का अवॉर्ड भी मिला है. राखी के लुक की अगर बात की जाए तो इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर का लहंगा पहन रखा था, जिसमें वो किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लग रही थीं.

जिस तरह से अवॉर्ड शो में राखी सावंत सज-धज कर पहुंची थीं उससे देख हर कोई यही अंदाजा लगा रहा था कि उनकी शादी हो चुकी है. राखी सावंत ने अपने पूर्व पति रितेश पर पिछले दिनों आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेस के अकाउंट को हैक कर लिया है. इस बात की शिकायत राखी ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में की थी. इस दौरान सोशल मीडिया पर राखी सावंत का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद रितेश ने राखी के इन इल्जामों का जवाब देते हुए कहा था कि वो लीगल तरीके से एक्ट्रेस को इसका जवाब देंगे. अपने विवादित बयानों को लेकर राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं.