नई दिल्ली. ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपनी नई चमचमाती कार की झलक दिखाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी नई बीएमडब्ल्यू कार के साथ नजर आ रही हैं. राखी सावंत का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंस को दिखाई कार की झलक
राखी सावंत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी नई BMW X1 कार की झलक दिखा रही है. वह काफी खुश लग रही हैं. उनके साथ कुछ और भी लोग हैं जिनके साथ वह केक काटकर सेलिब्रेट कर रही हैं. राखी ने बताया कि उन्हें ये कार गिफ्ट में मिली है.
क्या गिफ्ट में मिली कार?
एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरी नई कार मेरे ‘लव’ ने मुझे गिफ्ट में दी है. हालांकि, ये कंफर्म नहीं है कि उन्हें ये कार किसने गिफ्ट में दी है. फैंस भी कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं कि उन्हें ये कार किसने दी है. कमेंट सेक्शन में राखी सावंत की जमकर तारीफ हो रही है. फैंस उन्हें नई कार के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
मर्सेडीज शो रूम में आई थीं नजर
मालूम हो कि पति रितेश से अलग होने से पहले राखी सावंत मर्सेडीज के शो रूम में नजर आई थीं, जहां पर वह कार देखने के लिए पहुंची थीं. शो रूम में राखी के साथ रितेश भी मौजूद थे. राखी ने इशारों-इशारों में बताया था कि उन्हें वेलेंटाइंस डे पर बहुत महंगा गिफ्ट मिलने वाला है. हालांकि, ऐसे कुछ नहीं हुआ.
पति रितेश से अलग हुईं राखी
बताते चलें कि हाल ही में राखी सावंत पति रितेश से अलग हुई हैं, जिसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया था. कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने एक इंटरव्यू के दौरान रितेश से अलग होने की वजह का खुलासा किया था.
किसने खत्म किया रिश्ता?
राखी ने कहा- ‘मैंने नहीं, बल्कि रितेश ने मेरे साथ रिश्ता खत्म किया है. वह सुबह उठे और अपना बैग पैक करना शुरू कर दिया और कहा कि वह मेरे साथ नहीं रह सकते हैं, क्योंकि उनकी एक्स वाइफ स्निग्धा प्रिया के साथ कुछ लीगल इश्यूज चल रहे हैं’.