नई दिल्ली। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। 9 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दस दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हां, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने एक तरफ जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 215.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ रुपये के आंकड़ें को पार कर लिया है।

एडवांस बुकिंग के समय से ही रिकॉर्ड बना रही ‘ब्रह्मास्त्र’ ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म कमाई के मामले में यूएस में सातवीं सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई। ब्रह्मास्त्र ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर 6.8 मिलियन डॉलर्स का कारोबार कर लिया। इसके साथ ही अयान मुखर्जी की फिल्म ने रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘बाजीराव मस्तानी’ (6.5 मिलियन डॉलर), 3 इडियट्स (6.53 मिलियन डॉलर) और सुल्तान (6.2 मिलियन डॉलर) को पछाड़ दिया है।

यूएस में आमिर खान की दंगल ने 12.39 मिलियन डॉलर, रणवीर सिंह की पद्मावत ने 12.16 मिलियन डॉलर, आमिर खान अभिनीत पीके ने 10.61 मिलियन डॉलर, सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने 8.18 मिलियन डॉलर, आमिर खान स्टारर धूम 3 ने 8.09 मिलियन डॉलर और रणबीर कपूर की संजू ने 7.90 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। ब्रह्मास्त्र का यूएस बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन जारी है। आने वाले हफ्तों में यह साफ होगा कि क्या यह फिल्म दंगल जैसी बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ पाती है?