नई दिल्ली. ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। 5 दिन में ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने सोमवार तक 225 करोड़ के आसपास बिजनेस किया है। खास बात ये है कि इस फिल्म की एंडिंग के साथ ही निर्देशक अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र-पार्ट 2 की घोषणा की थी। हालांकि जब से ये खबर सामने आई है कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 पर काम चल रहा है, तब से लगातार सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह के अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अब इस मामले में अयान मुखर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने न्यूज 18 को दिए गए एक इंटरव्यू में ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 को लेकर कई डिटेल्स शेयर की, उन्होंने ब्रह्मास्त्र 2 में देव के किरदार को लेकर बातचीत में कहा, ‘मैं इस बात का खुलासा अभी नहीं कर सकता कि देव कौन होगा। मैंने कई सारे लोगों के नाम पढ़े हैं, लेकिन यह कुछ समय तक लोगों के लिए एक मिस्ट्री ही रहने वाली है’। हालांकि अयान मुखर्जी ने इस बात को अब तक सस्पेंस ही बना रखा है कि उनकी फिल्म में देव का किरदार कौन निभाएगा, लेकिन फिल्म पर क्या काम चल रहा है ये बताया।

अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 2’ को लेकर भी खास बातचीत के दौरान कुछ डिटेल्स शेयर की हैं। अयान मुखर्जी ने कहा, ‘कल ही आलिया भट्ट ने मेरे साथ फैंस के कुछ थ्योरी शेयर की थी, जिनमें से कुछ फैंस की थ्योरी ने सच में मेरा ध्यान अपनी और खींचा। हमारे लिए ये थोड़ा कठिन होने वाला है, क्योंकि हम पार्ट 2 की स्क्रिप्ट पर एकदम नए तरीके और नए सिरे से काम करेंगे। इसके बाद हम पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे। इसके अलावा एक इंटरव्यू के दौरान अयान मुखर्जी ने ये भी बताया कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 साल 2025 दिसंबर तक रिलीज होगी।

रणबीर कपूर के साथ वेक अप सिड और ये जवानी है दीवानी जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले अयान मुखर्जी 9 साल के बाद डायरेक्शन में लौटे हैं। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन फिल्म में नजर आए थे।