अमरोहा।  दवा लेने अस्पताल पहुंचे युवक ने निजी अस्पताल की नर्स को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी के लिए दबाव बनाने पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। अब शादी से मुकर गया। पीड़िता ने एसपी को शिकायतीपत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। यह मामला अमरोहा नगर के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाली युवती एक निजी क्लीनिक पर नर्स का काम करती है। चार साल पहले मोहल्ला कटरा गुलाम अली का युवक क्लीनिक पर दवा लेने गया था।

तीन दिन तक लगातार अस्पताल आने के बाद उसने नर्स का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद कॉल करनी शुरू कर दी। दोनों फोन पर बात करने लगे। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इस दौरान युवक ने नर्स को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि युवक ने नर्स के साथ दुष्कर्म किया। तीन महीने पहले नर्स ने शादी करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। शादी करने के दबाव बनाने पर अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

अश्लील फोटो-वीडियो डिलीट करने का झांसा देकर क्लीनिक में भी दुष्कर्म किया। नौ मार्च को पीड़िता ने युवक से फोटो और वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। शरीर के टुकड़े करके नाली में फेंकने की बात कही। तभी से पीड़ित को अनहोनी की आशंका सता रही है। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।