बिजनौर। धामपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पीएसी के एक जवान पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट कायम कराई है। आरोपी पीएसी का जवान वर्तमान में मुरादाबाद में तैनात है। महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति भी पीएसी में है और वर्तमान में अयोध्या में तैनात हैं। उनके गांव का हिंमाशु भी मुरादाबाद में पीएसी में कार्यरत है। 18 मई को हिमांशु अपने घर आया हुआ था। आरोप है कि रात को आरोपी दीवार फांदकर उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड की। वह गर्भवती है। विरोध करने पर उसकी हालत बिगड़ गई। शोर होने पर आरोपी फरार हो गया।
परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। हालत में सुधार होने के बाद उसने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल किशन अवतार का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।