मुंबई. मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ काफी समय से चर्चा में है, जिसको लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसमें फिल्म ‘आरआरआर’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। इस फिल्म को लेकर ‘आरआरआर’ के मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें फिल्म की दो रिलीज डेट की घोषणा की गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने बैक-अप प्लान बनाया है और फैंस को बताया है कि अब ये फिल्म 18 मार्च, 2022 को रिलीज होगी, और अगर नहीं हुई तो ये फिल्म 28 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलोंको देखते हुए फिल्म की दो तारीख का ऐलान किया गया है। इससे पहले फिल्म आरआरआर’ 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में लगने वाली थी लेकिन पोस्टपोन हो गई। आपको बता दें फिल्म ‘आरआरआर’ अबतक की सबसे महंगी फिल्म हैं। इस फिल्म का बजट 450 करोड़ से भी ज्यादा का है और इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर , आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम रोल में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, अजय देवगन और आलिया भट्ट इस फिल्म से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।

वहीं फिल्म की कहानी की बात करें, तो ये फिल्म दो क्रांतिकारियों पर बनी है जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी। ये फिल्म काफी विवादों में भी रही और इस फिल्म की रिलीज पर भी विचार होने लगा था लेकिन अब तारीख का ऐलान होने के बाद फैंस में खुशी देखने को मिल रही है। इस फिल्म का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार हैं और अब फिल्म की तारीख का ऐलान होने के बाद हर कोई इस फिल्म को देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं अब देखना है कि, ये फिल्म पर्दे पर कितना धमाल मचाती है क्योंकि इस फिल्म से फिल्म मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं।