कीव: यूक्रेन पर रूस की सेना पूरी ताकत के साथ हमला बोल रही है और आए दिन युद्ध से जुड़ी भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. रविवार को रूसी सेना ने विन्नित्सिया के एयरपोर्ट को मिसाइल के हमलों से तबाह कर दिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसकी जानकारी दी. रूस की सेना ने इस एयरपोर्ट पर एक के बाद एक 8 मिसाइलें दागी.

इस हमले को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि, मुझे अभी सूचना मिली है कि विन्नित्सिया में मिसाइल से हमला हुआ है. यहां रूस की सेना ने एयरपोर्ट 8 मिसाइलें दागी है जिससे यह एयरपोर्ट पूरी तरह से नष्ट हो गया है.

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को 11 दिन से ज्यादा का समय हो गया है. इस दौरान रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों और एयरबेस को निशाना बनाया है, जहां मिसाइल और घातक बम से हमला करके बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है.

विन्नित्सिया मध्य यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है और रूस व बेलारूस की सीमाओं से दूर ऐसा क्षेत्र है जहां इस तरह के कम हमले हुए हैं. वहीं इस हमले के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पश्चिमी शक्तियों से यूक्रेन में और रूसी हमलों को रोकने के लिए नो फ्लाई जोन को लागू करने की मांग दोहराई है.

हम हर दिन यह बात दोहरा रहे हैं कि यूक्रेन में नो फ्लाई जोन लागू किया जाए. अगर आप हमें लड़ने के लिए प्लेन नहीं दे सकते हैं तो कम से कम यह मांग तो पूरी कर सकते हैं. आप चाहते हैं कि हम धीरे-धीरे मारे जाए