मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. फिल्म में उनके किरदार और उनके लुक पर खूब बातें हो रही हैं. सैफ अली खान को इंडस्ट्री में उनके खुलकर बात करने के अंदाज के लिए भी पहचाना जाता है, हाल ही में एक्टर ने हिंदी बिग बजट फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने को लेकर अपने विचार बताए हैं.
सैफ अली खान आखिरी बार ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे. सैफ की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास बिजनेस नहीं कर पाई थी. फिल्म में ऋतिक रोशन होने के बावजूद फिल्म पिट गई थी. बिग बजट फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पिटने को लेकर सैफ ने कहा- ‘यह बहुत निराशाजनक है. उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि विक्रम वेधा जैसी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई क्यों नहीं कर सकी?’
सैफ अली खान ने एक्टर्स की मोटी फीस को लेकर भी अपनी राय दी है. सैफ ने कहा- ‘हम लोगों को बहुत ज्यादा फीस दे रहे हैं लेकिन फिल्मों में अच्छा रिटर्न नहीं मिल रहा है. लोग फिल्में बनाते रहेंगे लेकिन ऐसे ही फिल्मों का बिजनेस कम होता गया तो चीजें प्रभावित हो सकती हैं.’ सैफ ने साथ ही कहा- ‘यह सच है कि 2 परसेंट लोग ही फिल्म पैसे देकर देखते हैं. वही परसेंटेज अगर 20 हो जाए तो इंडस्ट्री के हालत सुधर जाएंगे.’