सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 आखिरकार रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म सिनेमा प्रेमियों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करने में कामयाब रही. मूवी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में दिख रही है. अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी. फिल्म के फैन तो सलमान खान और कंगना रनौत भी हो गई है. दोनों ने तारीफों के पुल बांधे है.
सलमान खान गदर 2 के फैन हो गए है. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें सनी देओल बैलगाड़ी का एक पहिया अपने हाथ में लिए दिख रहे है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ढाई किलो का हाथ चालीस करोड़ की ओपनिंग के बराबर है. सनी पाजी (भाई) किलिंग इट. गदर 2 की पूरी टीम को बधाई. साथ ही उन्होंने सनी, अनिल शर्मा, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा को टैग किया है.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए ताली बजाने वाले इमोजी बनाए. कंगना ने पोस्टर के बैकग्राउंड म्यूजिक में ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाना भी जोड़ा है. बता दें कि कंगना अगली बार अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा कंगना के पास तेजस, चंद्रमुखी 2 और कुछ अन्य फिल्में भी पाइपलाइन में हैं. चंद्रमुखी 2 हिट तमिल हॉरर-कॉमेडी चंद्रमुखी की अगली कड़ी है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी.
सनी देओल और अमीषा पटेल की 2001 की ब्लॉकबस्टर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने उस समय कई रिकॉर्ड तोड़े थे. अब ऐसा लगता है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘गदर 2’ के साथ इतिहास खुद को दोहराने के लिए तैयार है. sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 35 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर मूवी पठान ने 57 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. गदर 2, पठान के बाद दूसरे स्थान पर है.
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में है. इसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी हैं. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस दिवाली रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा सलमान, करण जौहर के साथ काम करने जा रहे है. एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान और करण एक बड़े एक्शन के लिए सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने पहले ही स्क्रिप्ट लॉक कर ली है और टाइगर 3 की रिलीज के बाद फिल्म के फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. कथित तौर पर इसे 7 से 8 महीने की अवधि में कई शेड्यूल में शूट किया जाएगा. बता दें कि सलमान आखिरी बार किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे. इसे दर्शकों से बहुत अच्छी समीक्षा नहीं मिली और ईद पर रिलीज होने के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने में असफल रही थी.