नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में पीठ पीछे क्या खेल चलता है वो टीवी के बाहर बैठे दर्शक तो समझते हैं लेकिन घर में मौजूद सदस्य नहीं. यही वजह है कि वो सच्चाई से महरूम रह जाते हैं. ऐसे में बीच-बीच में उन्हें सच का आईना दिखाते हैं शो के होस्ट सलमान खान और उसके बाद खेल ही बदल जाता है. इस हफ्ते भी वही हुआ है. अब तक गौतम विज की हर बात को जायज ठहराने वालीं सौंदर्या को सलमान ने सच का आईना दिखाया तो दिल के टुकड़े हजारों हो गए हैं.

सलमान खान ने वीकेंड का वार में सौंदर्या को कुछ फुटेज दिखाई जिसमें गौतम के सामने ही निम्रत सौंदर्या का मजाक उड़ाती दिख रही हैं लेकिन इस बात पर गौतम हंस रहे हैं और निम्रत को नहीं टोकते. ये देखकर सौंदर्या का दिल पूरी तरह से टूट गया और आखिरकार वो गौतम से इस बार तो लेकर काफी नाराज दिखीं. नाराजगी इस हद तक रही कि सौंदर्या फूट-फूट कर रोती दिखीं और गौतम को उनका साइड ना लेने पर खूब खरी-खोटी भी सुनाई.

इस हफ्ते घर से नॉमिनेट होने वालों की लिस्ट में सौंदर्या शर्मा का नाम भी शामिल है. सौंदर्या के साथ सुम्बुल तौकीर और अर्चना गौतम भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं तो क्या इस हफ्ते सौदर्या घर से चली जाएंगी और ये प्रेम कहानी अधूरी ही रह जाएगी. हालांकि माना जा रहा है कि सुम्बुल को इस हफ्ते घर से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. क्योंकि फिलहाल शो में वो ना के बराबर ही दिख रही हैं. शालिन संग उनका नाम जुड़ने के बाद जब उनके पिता शो में आए और उन्हें सच से रुबरू करवाया तभी से वो शो से थोड़ा कटी-कटी नजर आ रही हैं.