मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की सफलता के बाद से ही साउथ फिल्मों को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। यही कारण है कि ‘पुष्पा 2’ के निर्माता फिल्म के सीक्वल को और बेहतर करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी, हालांकि स्क्रिप्ट में हुए बदलावों के चलते इसे 2023 की गर्मियों में रिलीज करने का प्लान बनाया गया है।

पुष्पा 2 का अपडेट
कथित तौर पर, ‘पुष्पा: द रूल’ के निर्माता ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की सफलता के बाद स्क्रिप्ट को फिर से लिख रहे हैं। सुकुमार ने फिल्म में उन तत्वों को जोड़ने का फैसला किया गया है, जो दक्षिण और उत्तर दोनों दर्शकों को प्रभावित करे, जैसा कि एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और नील की ‘केजीएफ 2’ के लिए किया था। इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म के संवादों में भी फेरबदल करने का निर्णय लिया है। ताकि फिल्म देखने के बाद लोग के दिलों-दिमाग में इसके संवाद लम्बे समय तक टिके रहें।

साउथ की दो फिल्मों की भिड़ंत
हालांकि अब पुष्पा: द रूल के मेकर्स की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। इस तरफ जहां निर्माता ‘पुष्पा 2’ को ‘आरआरआर’ से ज्यादा प्रभावशाली फिल्म बनाने की होड़ में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रभास की फिल्म ‘सालार’, पुष्पा को कड़ी टक्कर देने के लिए साल 2023 की गर्मियों में रिलीज होने के लिए पूरी तैयार है। हाल की में फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि ”हम सालार को अप्रैल 2023 से जून 2023 के बीच रिलीज कर सकते हैं।”

एक बार फिर शुरू होगा बॉलीवुड बनाम साउथ
वहीं ‘पुष्पा को रूल’ और ‘सालार’ दोनों को कड़ी टक्कर देने के लिए साल की तीसरी बड़ी फिल्म ‘टाइगर 3’ भी मई 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है। सलमान की फिल्म हमेशा प्रशंसकों के लिए एक ट्रीट होती है, लेकिन इस बार इमरान हाशमी के शामिल होने और शाहरुख खान की कैमियो रोल की वजह से यह फिल्म बड़ी हिट साबित हो सकती है।
विज्ञापन