मुम्बई। बिग बॉस 16 लगातर पिछले कुछ समय से चर्चाओं का विषय बना हुआ है. कभी कंटेस्टेंट के इमोशनल ब्रेक़ाउन तो कभी किसी की मस्ती ने बिग बॉस को मालामाल बना दिया है. जी हां…बिग बॉस 16 छप्परफाड़ कमाई कर रहा है. सलमान खान के शो ने कमाई के सारे पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के दर्शकों में 40 से 41 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है.
सलमान खान के शो बिग बॉस 16 को लेकर पहले खलबली मची थी कि कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री क्यों नहीं हो रही है. और अब इस बात की चर्चाएं छिड़ी हैं कि टीना दत्ता का एविक्सशन भी प्लान का हिस्सा है, बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर नहीं किया बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया है.
बिग बॉस में हर दिन आने वाले ट्विस्ट और टर्न तो मसालेदार हैं ही लेकिन शो की सेंटर ऑफ अट्रेक्शन सलमान खान ही हैं. सलमान खान के होने से शो में चार चांद लग जाते हैं. यही कारण है कि आज शो छप्परफाड़ कमाई कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल बिग बॉस ओटीटी ने 120 करोड़ बटोरे थे. वहीं विज्ञापनों से बिग बॉस 15 ने केवल 150 करोड़ बनाए थे लेकिन इस बार आंकड़े हिला देने वाले हैं. बिग बॉस का सीजन 16 की कमाई को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार रेवन्यू 180 से 200 करोड़ तक जा सकता है.रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस का सीजन 16 में टीवी और वूट पर 41 परसेंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है.