सलमान खान को बड़ पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस की आंखें तरस गई हैं। दरअसल, पिछले दो साल से भाईजान की एक भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। आखिरी बार उन्हें साल 2021 में आई फिल्म ‘अंतिम’ में देखा गया था। हालांकि, इस बीच वह ‘पठान’ और ‘गॉडफादर’ में भी नजर आए थे। लेकिन, इन फिल्मों में वह मात्र 20-30 मिनट के लिए पर्दे पर कैमियो करते दिखे थे। यही कारण है कि उनके फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ, जहां इस साल उनकी दो फिल्में ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ रिलीज होने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ, उनकी नई फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है। आइए इस फिल्म के बारे में जानते हैं।

सलमान खान एक बार फिर ‘प्रेम’ बन सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन करने वाले हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, “सलमान खान और सूरज बड़जात्या कुछ समय से फिल्म ‘प्रेम की शादी’ पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं, अब दोनों ने इस फिल्म पर काम शुरू करने का फैसला किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों इस साल नवंबर या दिसंबर से ‘प्रेम की शादी’ की शूटिंग शुरू कर देंगे।” हालांकि, अभी तक न ही प्रोडक्शन हाउस की तरफ से और न ही सलमान खान की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी जानकारी दी गई है कि मेकर्स इस फिल्म को अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। निर्देशक अभी इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। बता दें, इस फिल्म की कहानी मजबूत फैमिली वैल्यू वाले मैरिड कपल की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।