मुंबई. एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में क्लीन चिट मिलने के बाद NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गाज गिरी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स ने सोमवार शाम को आदेश जारी कर समीर वानखेड़े का तबादला मुंबई से चेन्नई कर दिया. उन्हें तत्काल प्रभाव से नई जगह जाकर अपनी ज्वॉइन करने के लिए कहा गया है.
बताते चलें कि समीर वानखेड़े इंडियन रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी हैं. वे डेपुटेशन पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई ब्रांच में तैनात थे. उन्होंने मुंबई में ड्रग माफियाओं के खिलाफ कई सघन अभियान चलाए. हालांकि वे तब ज्यादा चर्चा में आए, जब उन्होंने चर्चित अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर हाथ डाला.
समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 को एक क्रूज शिप पर छापा मारकर वहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद होने का दावा किया. उन्होंने मौके से 20 लोगों को भी गिरफ्तार किया. जिन लोगों की अरेस्टिंग की गई, उनमें आर्यन खान भी शामिल था. समीर वानखेड़े का दावा था कि आर्यन खान ड्रग तस्करी मामले में शामिल था. इस मामले में समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगने के बाद उन्हें जांच से हटा दिया गया. इसके साथ ही उन्हें NCB से हटाकर मूल संस्थान यानी IRS में वापस भेज दिया गया.