मुम्बई। बॉलीवुड में हर साल कितनी सारी फिल्में बनती हैं और कितने किरदार बड़े पर्दे पर नजर आते हैं. उनमें से कुछ ऐसे कलाकार और किरदार होते हैं, जो लोगों के मन में बस जाते हैं और सालों-साल तक उनकी यादों में जिंदा रहते हैं. ऐसे ही कई किरदार एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने निभाए हैं, जिन्होंने 9 मार्च, 2023 को इस दुनिया को अचानक अलविदा कह दिया. सतीश कौशिक कि मौत की खबर से पूरा देश शोक में डूब गया और कोई यह नहीं समझ पा रहा है कि दो दिन पहले हॉली पार्टी में नजर आने वाले ये कलाकार अचानक कैसे चले गए! अब, सतीश कौशिक के देहांत के बाद उनके मैनेजर ने बताया है कि उनके आखिरी शब्द क्या था और उन्हें शायद पता चल गया था कि वो मरने वाले हैं…

सतीश कौशिक के मैनेजर ने एक्टर के मरने के बाद खुलासा किया है कि उनके आखिरी शब्द क्या थे. बता दें कि दिल्ली में सतीश कौशिक के साथ उनके मैनेजर ही थे और वही उन्हें अस्पताल भी लेकर गए थे. अस्पताल में मैनेजर संतोष राय से सतीश कौशिक ने कहा था- ‘मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता! मुझे वंशिका के लिए जीना है…’

इतना ही नहीं, संतोष राय की बातों से ऐसा लग रहा है कि सतीश कौशिक को उन आखिरी क्षणों में पता चल गया था कि वो नहीं बचेंगे, उनका आखिरी समय आ गया है. अपनी बेटी के लिए जीना चाहते थे सतीश कौशिक, उन्होंने अपने मैनेजर से ये भी कहा था- ‘मुझे लगता है, मैं नहीं बचूंगा. शशि और वंशिका का ख्याल रखना…’

सतीश कौशिक की मौत का कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है लेकिन इन्वेस्टिगेशन जारी है और पुलिस इस केस पर काम कर रही है.