मुंबई. अभिनेत्री शैफाली शाह की इस साल 5 फिल्में रिलीज हुईं हैं. ओटीटी और पर्दे पर रिलीज होने वाली पांचों फिल्मों में शैफाली के शानदार अभिनय की उम्मीद है. शैफाली रविवार को मुंबई में आयोजित ग्राम में अपने जीवन से जुड़े किस्से सुनाए.
शैफाली ने बताया कि उन्हें शुरुआत में आमिर खान पर क्रश था. इतना ही नहीं शैफाली अपने लव मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के लिए लेटर भी लिखती थीं. शैफाली ने बताया कि मैंने आमिर खान को लेटर भी भेजा है. साथ में अपनी फोटो भी भेजी थी. अब कमाल की बात यह है कि शैफाली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी आमिर खान की फिल्म रंगीला से किया था.
हालांकि शैफाली का एक भी सीन आमिर खान के साथ शूट नहीं हुआ था. शैफाली ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर बात की. शैफाली के साथ शो में अभिनेता विजय वर्मा भी नजर आए. विजय वर्मा ने भी अपने शानदार किरदारों को लेकर बात की. अपनी लव लाइफ को लेकर विजय वर्मा गोल-मोल बातें करते नजर आए.
विजय से जब पूछा गया कि उनकी असल में डार्लिंग कौन है? इस सवाल पर थोड़ी देर सोचने के बाद विजय वर्मा ने बताया कि मां ही उनकी डार्लिंग है. वहीं फिल्मों को लेकर उन्होंने बात की. फिल्मी सितारों की महफिल जम रही है.
इससे पहले रविवार को विद्युत जामवाल, अनुपम खेर, सिकंदर खेर, मृणाल ठाकुर समेत कई सितारे इंटरव्यू दे चुके हैं. इससे पहले अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर खेर भी पहली बार के प्रोग्राम में पहुंचे. सिकंदर ने हाल ही में आई उनकी फिल्म मोनिका ओह माई डार्लिंग में किए दमदार किरदार पर बात की.