नई दिल्ली।  कॉफी विद करण सीजन 7 के आठवें एपिसोड में शाह‍िद कपूर और क‍ियारा आडवाणी एक साथ कॉफी काउच पर बैठे नजर आएंगे। इस एपिसोड के दौरान दोनों ने अपनी-अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ लेकर कुछ खास दिलचस्प खुलासे किए। दोनों ने फिल्मों से लेकर अपने रिश्तों तक जैसे टॉपिक पर चर्चा की। वहीं शाहिद ने तो इस एपिसोड़ में अपने बेडरूम सीक्रेट्स तक ओपन कर दिए।

शो में होने वाले रैपिड फायर राउंड में करन जौहर ने शाहिद से पूछा कि क्या वो कभी 15 दिन तक अपने पार्टनर से नाराज रहे हैं तो इसपर शाहिद ने हां कहा। वहीं जब शाहिद से यह पूछा गया कि वो और मीरा सबसे ज्यादा किस बात पर लड़ते हैं तो शाहिद ने बताया कि वो दोनों हर रात फैन की स्पीड को लेकर लड़ते हैं। शाहिद ने कहा कि रात को सोने से पहले वो और उनकी पत्नी मीरा इस बात पर जरूर झगड़ते हैं कि कमरे में फैन की स्पीड कितनी होनी चाहिए। शाहिद के जवाब पर करन और कियारा अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

वहीं इस एपिसोड में शाहिद ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ 13 साल के ऐज गैप को लेकर भी बात की। शाहिद ने कहा, ‘जब मैं शादी के बंधन में बंधा तब मैं 34 और मीरा सिर्फ 20 साल की थीं। मुझे इस रिश्ते को अलग तरह से देखना पड़ा। मैं उसे प्रोटेक्ट करना चाहता था। हालांकि, शादी मेरे लिए एकदम सिंपल थी।’ शाहिद के मुताबिक, इतनी कम उम्र में मीरा दिल्ली छोड़कर उनके साथ मुंबई आ गई थीं। आपको बता दें कि शाहिद अक्सर मीरा के साथ ऐज गैप को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते हैं।

शाहिद ने इस एपिसोड़ में कई और खुलासे भी किए। उन्होंने कहा, ‘मेरे दो बहुत अलग साइड्स हैं। एक जो बतौर एक्टर लोगों को दिखता है। इसमें ग्लैमर और चकाचौंध है। दूसरा मेरा एक घरेलू औऱ स्पिरिचुअल साइड है। मुझमें बहुत आस्था है और मैं शाकाहारी हूं। मैं शराब नहीं पीता। इसलिए मुझे कोई ऐसा इंसान नहीं मिल पा रहा था जो मेरे दोनों साइड्स को समझे। मुझे इसके लिए बहुत संघर्ष करना ड़ा। मैं 34 का था और सेटल होना चाहता था क्योंकि करीब 10 साल से अकेले रह रहा था।’