चार महीने तक लोगों का मनोरंजन करने के बाद रियलिटी शो बिग बॉस को आज अपना 15वें सीजन का विनर मिल जाएगा. 50 लाख लेकर तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा शमिता शेट्टी , निशांत भट्टऔर प्रतीक सहजपाल कौन अपने घर जाएगा, ये कुछ घंटे बाद साफ हो जाए. शो में आज बिग बॉस 13 की सबसे ज्यादा पसंद की गईं, कंटेस्टेंट शहनाज गिल अपने सबसे प्यारे दोस्त और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देती नजर आएंगी. शो का एक प्रोमो चैनल ने शेयर किया है, जिसमें शहनाज, सलमान खान को कैटरीना कैफ का नाम लेकर छेड़ती नजर आ रही हैं. शहनाज गिल के साथ बातों-बातों में सलमान कुछ ऐसा कह बैठे, जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं.

शहनाज गिल बिग बॉस 15 में आज शामिल होंगी. चैनल की उनके कई प्रोमो रिलीज कर दिए गए हैं. सलमान खान के साथ सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक होने वाले वीडियो के बाद एक प्रोमो और चैनल ने शेयर किया है, जिसमें शहनाज, सलमान खान को कैटरीना कैफ का नाम लेकर छेड़ती दिखाई दे रही हैं.

प्रोमों वो कहती दिखाई दे करही हैं, ‘मैं पंजाब की कैटरीना कैफ से भारत की शहनाज गिल हो गई हूं, क्योंकि अब भारत की कैटरीना कैफ तो पंजाब की कैटरीना बन चुकी है’. ये सुन सलमान मुस्कुराते हैं और कहते हैं वो ठीक कह रहे हैं. फिर शहनाज सलमान से कहते हैं, ‘सर आप दिल छोटा मत करो… खुश रहो बस’ तभी वो कहती हैं, सॉरी मैं ज्यादा तो नहीं बोल रही.

शहनाज यहीं नहीं रुकती वो आगे कहते हैं, ‘लेकिन आप सिंगल ज्यादा अच्छे लगते हैं.’ यहां पर सलमान उन्हें यह कहकर चौंका दिया, ‘जब हो जाउंगा तब जयादा अच्छा लगेगा.’ इसके बाद शहनाज उनसे पूछती हैं कि क्या वह कमिटेड हैं, जिस पर सलमान मुस्कुराकर रिएक्शन देते हैं.