नई दिल्ली। शाहरुख खान 58 साल की उम्र में भी बेहद फिट, चार्मिंग और शानदार नजर आते हैं। इस उम्र में भी हर कोई उनकी एनर्जी की तारीफ करते नहीं थकता है। ये बात तो कई बार सामने आ चुकी है कि शाहरुख खान सुबह सोते हैं, लेकिन अब किंग खान ने अपने डेली रूटीन का विस्तार में खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो किस वक्त उठते हैं, किस वक्त सोते हैं और कब खाते या वर्क आउट करते हैं। किंग खान का रूटीन सुनकर फैंस हैरान हैं।

एथलीट थे शाहरुख खान
गार्जियन के साथ खास बातचीत में शाहरुख खान ने अपने डेली रूटीन का खुलासा करके हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था तो वो एक एथलीट थे, और वो चाहते थे कि उनके सिक्स पैक एब्स हों। उन्होंने कहा, “जब मैं इंडस्ट्री में आया, तब मैं एक एथलीट था। मेरे जीवन का सपना था कि मेरे सिक्स पैक एब्स हों, मैं सफेद वेस्ट पहनूं, मेरी बाहों में एक महिला हो, मेरे चेहरे पर खून हो और मेरे हाथ में बंदूक हो। मेरा सपना था कमरे में अंदर आना और जब कोई कहे कि मैं कौन हूं तो मैं सबको गोली मार दूं।“

कैसा है शाहरुख खान का डेली रूटीन?
इस दौरान शाहरुख खान ने बताया, “मैं सुबह पांच बजे सोने जाता हूं। जब मार्क वाह्लबर्ग सोकर उठते हैं, मैं सोने जाता हूं। और फिर अगर मैं शूटिंग कर रहा होता हूं तो मैं नौ और दस बजे के करीब उठता हूं। इसके बाद मैं रात के दो बजे के करीब घर आता हूं, नहाता हूं, फिर सोने से पहले वर्क आउट करता हूं।“ इसी इंटरव्यू में शाहरुख खान ने खुलासा किया कि वो दिन में बस एक बार खाना (मील) खाते हैं।

शाहरुख खान का रूटीन सुन हैरान फैंस
शाहरुख खान का ये रूटीन सुनकर उनके फैंस हैरान हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ये फॉलो करने के लिए एक आदर्श लाइफस्टाइल नहीं है लेकिन मैं इनकी एमर्जी और ड्राइव देखकर हैरान हूं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- इतना खराब शेड्यूल किंग खान। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि दुख की बात है और ये बहुत अनहेल्दी है।