नई दिल्ली. एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपनी बोल्डनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अक्सर बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस के होश उड़ा देती हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है. शमा सिकंदर ने अपनी एक हॉट फोटो पोस्ट की है जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. शमा का किलर अंदाज देखकर फैंस के दिलों में खलबली मच गई है.फोटो में देखा जा सकता है कि शमा पिंक कलर के टॉप में नजर आ रही हैं. उन्होंने कैमरे के सामने बहुत बोल्ड अंदाज में फोटो क्लिक करवाई है जिसे देखते ही बन रहा है. वह हॉट लुक में पोज देती नजर आ रही हैं जिससे इंटरनेट का तापमान बढ़ गया है. इस फोटो को शमा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
शमा सिकंदर ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, केवल आत्मा ही जानती है कि प्यार क्या होता है? इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, खूसबूरत तस्वीर और हमेशा की तरह आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं, दूसरे ने कमेंट किया, तेरी झलक असरफी श्रीवल्ली. किसी ने कमेंट किया, स्टनिंग और लवली शमा. इसके अलावा यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी की बरसात कर दी है. गौरतलब है कि शमा को साल 2003 में सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ से पहचान मिली. इस शो में उन्होंने पूजा मेहता का किरदार निभाया था, जो हमेशा सलवार-सूट पहने नजर आती थीं. लेकिन, अब उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है. वह खुद को फिट रखने के लिए योगा और जिम में जमकर वर्कआउट करती हैं. वह फैंस को अक्सर फिटनेस टिप्स भी देती हैं.