नई दिल्ली. ‘बिग बॉस’ जीतने का सपना एक बार शमिता शेट्टी का चकनाचूर हो गया. शमिता शेट्टी घर से बेघर हो गई हैं. शमिता के घर से आउट होते ही ‘बिग बॉस’ को अब उनके 3 फाइनिस्ट मिल गए हैं.
‘गहराइयां’ फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दीपिका पादुकोण ‘बिग बॉस 15’ के ग्रैंड फिनाले में आईं. इस दौरान वो घर के अंदर गईं और एक कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा किया जिसे जनता ने 4 प्रतियोगियों के बीच कम वोट्स दिए. ऐसे में दीपिका ने शमिता शेट्टी का नाम लिया और वो ट्रॉफी के इतने करीब होने पर शो से आउट हो गईं.
‘बिग बॉस 15’ से पहले शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आई थीं. हालांकि इस शो में भी ‘बिग बॉस ओटीटी’ जीतने का सपना शमिता का सपना बनकर ही रह गया था. ओटीटी में भी शमिता दूसरी रनरअप रही थीं. शमिता शेट्टी के बेघर होते ही अब ‘बिग बॉस 15’ को 3 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. ये तीन फाइनलिस्ट तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा हैं.
‘बिग बॉस’ के अब तक के 5 विजेता शो के अंदर पैसों से भरा बैग लेकर गए. ये विजेता श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, गौहर खान, गौतम गुलाटी और रुबीना दिलैक हैं. ये सभी घर के अंदर गए और घरवालों को टास्क दिया था. इस टास्क के दौरान सभी घरवालों ने हिस्सा लिया. इस टास्क में निशांत भट ने बजर प्रेस किया और पैसों से भरा बैग लेकर शो को अलविदा कह दिया. खास बात है कि सलमान खान ने भी निशांत के फैसले की तारीफ की.
दीपिका पादुकोण अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘गहराइयां’ का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस’ के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुईं. दीपिका के अलावा अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी फिल्म का प्रमोशन करने आए. इस दौरान इन सभी ने शो के होस्ट सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की.