शामली। मेरठ से बंतीखेड़ा 400 केवी बिजलीघर तक जल्द ही विद्युत लाइन खींची जाएगी। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 164.53 करोड़ रुपये बजट को मंजूरी दे दी गई। बंतीखेड़ा बिजलीघर तक यह अतिरिक्त लाइन खींचने से जिले की बिजली आपूर्ति सुदृढ़ और सुचारु होगी। कार्यदायी संस्था का निर्धारण होने के बाद 18 माह में यह काम पूरा होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा वाली परियोजनाओं में जिले में 400 केवी बंतीखेड़ा बिजलीघर 17 मई 2018 को स्वीकृत किया गया था। 738.71 करोड़ की इस परियोजना में उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से 310 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त करते हुए नोएडा की बीएचईएल कंपनी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया था। पारेषण लाइन की जिम्मेदारी कोलकाता की सिंपलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दी थी। एक जनवरी 2019 को निर्माण एजेंसी ने जिले में 400 बिजलीघर का निर्माण कार्य शुरू किया था।
10 मार्च 2019 को प्रदेश के तत्कालीन गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने आधारशिला रखी थी। 400 केवी बिजलीघर की परियोजना में 500 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर और 200-200 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित होने थे। 240 किमी लंबाई की विद्युत लाइन अलीगढ़ से खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ होते हुए शामली तक बिछाने और भवन निर्माण कार्य शामिल किया गया था। अब मेरठ से अतिरिक्त विद्युत लाइन खींची जाएगी।
पावर कारपोरेशन ट्रांसमिशन के अधिकारियों के मुताबिक अलीगढ़ से लेकर शामली के बीच 100 किमी विद्युत लाइन तैयार हुई है। अभी 140 किमी लाइन बिछाने का काम बाकी है। अगस्त तक इसका काम पूरा हो जाएगा।
तीन जिलों के पांच बिजलीघर जुड़ेंगे
400 केवी का बंतीखेड़ा बिजलीघर का निर्माण होने से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। बंतीखेड़ा बिजलीघर से पांच बिजलीघरों को आपूर्ति की जाएगी। पावर कारपोरेशन ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि 738.61 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले बंतीखेड़ा बिजली घर से 220 केवी शामली से ननौता, 220 केवी शामली से बधाई कलां, 132 केवी शामली से कनियान, 132 केवी शामली से बुढ़ाना और खरड़, 132 केवी शामली थानाभवन व जलालपुर बिजलीघरों को जोड़ा जाएगा। 400 केवी का बंतीखेड़ा बिजलीघर का निर्माण पूरा होने से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।