नई दिल्ली : टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में हुए पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कुछ ऐसा कर दिखाया है जो विश्व क्रिकेट में कोई बल्लेबाज नहीं कर सका। यहां जानिए अय्यर का क्या है नया रिकॉर्ड।
नागपुर में तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम ने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। भारत ने 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कई स्टार रहे। गेंदबाजी में जहां जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी। वहीं बल्लेबाजी में गिल, अय्यर और अक्षर पटेल ने एक के बाद एक आते हुए अर्धशतकीय पारियां खेलकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।
भारत जब लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो कप्तान रोहित शर्मा 2 रन और यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद तीसरे नंबर पर शुभमन गिल ने 87 रन, पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर ने 59 रन और छठे नंबर पर प्रमोट किए गए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारियां खेलकर भारत को मजबूती दे दी।
इस दौरान बेशक शुभमन गिल (87 रन) की पारी सबसे खास रही और वो मैन ऑफ द मैच रहे लेकिन श्रेयस अय्यर की 36 गेंदों में 59 रनों की पारी ने भी कम दिल नहीं जीते। उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने भारतीय पारी में सर्वाधिक छक्के लगाए।
श्रेयस अय्यर ने इस वनडे मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में नंबर.4 पर बल्लेबाजी करते हुए 50 के ऊपर औसत और 100 से ऊपर स्ट्राइक रेट के साथ 1000 से ज्यादा रन बना डाले हैं।
वनडे टीम में ऋषभ पंत को 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए धीरे-धीरे तैयार करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन इस पोजीशन पर बार-बार शानदार पारियां खेलकर श्रेयस अय्यर ने साबित कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, आने वाले समय में वही नंबर.4 के सुपरस्टार रहेंगे।