नई दिल्ली: टीवी इंटस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी छोटे पर्दे के जरिए एक्ट्रेस को घर-घर में और फैंस के दिलों में जगह मिली। एक्ट्रेस कहने को 42 की है, लेकिन अपनी हॉटनेस से कई यंग एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ नई-नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

इन दिनों फिल्म पठान का गाना ‘बेशरम रंग’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस गाने में दीपिका ने अपना जलवा दिखाया और अब इसी गाने पर श्वेता तिवारी ने अपना अंदाज दिखाया है। इस वीडियो में श्‍वेता बाथरोब पहनकर झूमती नजर आ रही है, ऐसे में वह बाथरूम में एंट्री लेती हैं और अगले ही पल येलो कलर के पैंट-सूट में नजर आती है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- जब वो मुझसे 1000 बार पूछते हैं कि आपको तैयार होने में क‍ितना टाइम लगेगा, मैं कुछ ऐसे तैयार हो जाती हूं। श्वेता का स्लिम और सेक्सी अवतार देखकर हर कोई हैरान है।


एक्ट्रेस ने ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में अदाकारा ने प्रेरणा का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस ने प्रेरणा बनकर कई सालों तक पर्दे पर राज किया। हालांकि कुछ वक्त के लिए टीवी इंडस्ट्री से दूर भी हो गई थी, लेकिन अब एक बार फिर उनकी वापसी हो चुकी है।

श्‍वेता इन दिनों जी टीवी के शो ‘अपराजिता’ में नजर आ रही हैं। श्‍वेता के इस शो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। यह शो एक मां की कहानी है, जिनकी तीन बेटियां हैं और जो अपनी बेटियों को जिंदगी के उतार-चढ़ाव भरे सफर के लिए तैयार कर रही हैं। एक्ट्रेस के अलावा इस शो में जाने-माने एक्टर मानव गोहिल भी नजर आ रहे हैं, जो अक्षय का रोल निभा रहे हैं।