मुम्बई। वैसे तो उनका हर फोटोशूट जबरदस्त होता है लेकिन इसमें उनका कातिलाना अंदाज फैंस को उन्हें निराहने पर मजबूर कर रहा है.
अभिनेत्री ने थाई-हाई स्लिट गाउन में अपने परफेक्ट शेप को फ्लॉन्ट किया है. अभिनेत्री ने थाई-हाई स्लिट गाउन में अपने परफेक्ट शेप को फ्लॉन्ट किया है. फोटो में फिटनेस से लेकर चमकदार स्किन को देखकर कहीं से नहीं लगता है कि श्वेता 2 बच्चों की मां बन चुकी हैं.फोटो में फिटनेस से लेकर चमकदार स्किन को देखकर कहीं से नहीं लगता है कि श्वेता 2 बच्चों की मां बन चुकी हैं.
41 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी के चेहरे का ग्लो पूरी तरह से बरकरार है, वे अब भी एक यंग गर्ल की तरह दिखती हैं. उनकी ब्यूटी को देख अभिनेता ‘Pyaar Zindagi’ Hai और ‘Nayee Padosan’ फेम अभिनेता Vikaas Kalantri भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके. उन्होंने अभिनेत्री की तारीफ में Stunner लिखा.
41 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी के चेहरे का ग्लो पूरी तरह से बरकरार है, वे अब भी एक यंग गर्ल की तरह दिखती हैं. उनकी ब्यूटी को देख अभिनेता ‘Pyaar Zindagi’ Hai और ‘Nayee Padosan’ फेम अभिनेता Vikaas Kalantri भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके. उन्होंने अभिनेत्री की तारीफ में Stunner लिखा.
एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीर पर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने कमेंट में Uff लिखा है और एक लव सिंबल भी भेजा है.