मुम्बई। बिग बॉस 13 में अपने अंदाज से लाखों का दिल जीतने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत ने फैंस को बड़ा झटका दे दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस उन्हें आज भी बहुत प्यार करते हैं और याद करते हैं, इसी के बीच अब सिद्धार्थ शुक्ला के डुप्लीकेट का वीडियो सामने आ गया है. सिद्धार्थ शुक्ला के हू-ब-हू हमशक्ल को देखकर नेटीजन्स को उनके फेवरेट स्टार की याद आ गई है.

वायरल वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला के डुप्लीकेट ने उनके डायलॉग्स पर एक्टिंग करके लोगों की वाहवाही लूटी है. बता दें, इंस्टाग्राम के एक यूजर के साथ सिद्धार्थ शुक्लाकी शक्ल एकदम मिलती है. चंदन, सिद्धार्थ शुक्ला का हर स्टाइल कॉपी करते हैं. अक्सर ही शख्स सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देते हुए भी पोस्ट करते हैं. यूजर की वीडियो और तस्वीरें देखकर तो फैंस उनपर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं.

बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला की साल 2021 में हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई थी. सिद्धार्थ की मौत ने उनके परिवार और करीबियों को ही नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों फैंस को तगड़ा झटका दे दिया था. लाखों के फेवरेट सिद्धार्थ शुक्ला ने सिर्फ टीवी ही नहीं बॉलीवुड फिल्मों से भी अपनी अदाकारी से लाखों का दिल जीता था. एक्टर के लाखों-करोड़ों फैंस आज भी उन्हें मिस करते हैं.