इन दिनों सिंगर अरमान मलिक और यूट्यूबर अरमान मलिक के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। दरअसल, सिंगर ने यूट्यूबर पर अपने नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। बीते दिनों सिंगर ने यूट्यूबर को लेकर ट्वीट किया था, ‘उसे अरमान मलिक कहना बंद करो। उसका असली नाम संदीप है। भगवान के लिए मेरे नाम का मिसयूज बहुत हो गया है। सुबह-सुबह उठकर उससे जुड़े आर्टिकल पढ़कर मुझे नफरत हो गई है और घिन आ रही है। अब इस पर यूट्यूबर ने प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उनकी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक ने भी सिंगर पर पलटवार किया है।
सिंगर के आरोपों पर पलटवार करते हुए यूट्यूबर ने कहा कि मैं उनके नाम का गलत इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं। दो लोगों का एक नाम नहीं हो सकता क्या? मैंने कभी उनका थंबनेल या फोटो इस्तेमाल नहीं किया है। क्या उन्होंने अपना नाम पेटेंट करवा लिया है? वह अपने ट्वीट में लिख रहे हैं कि उन्हें घिन आती है, लेकिन हम तो उन्हें देखना तक पसंद नहीं करते। मैं अपनी मेहनत से स्टार बना हूं। जो कमाया है, अपने दम पर कमाया है। उनकी तरह मेरा बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं है। लोगों से जलना बंद करो। हम उनके कोई फैन नहीं है। उनके अंदर या उनके गानों में ऐसी क्वालिटी भी नहीं है कि उनका फैन बना जाए। घमंड तब करना चाहिए, जब अपने दम पर कुछ किया हो।
वहीं, यूट्यूबर की पत्नी पायल मलिक ने कहा कि इंडस्ट्री में कई आर्टिस्ट हैं, जो अपने असली नाम से अलग किसी और नाम से जाने जाते हैं। हर किसी के दो नाम होते हैं। इंडस्ट्री के लिए अलग नाम होता है और घर के लिए अलग। हमने आपका नाम नहीं चुराया। बचपन से उनके दो नाम हैं। फेमस होने से पहले भी लोग उन्हें अरमान मलिक ही कहकर बुलाते थे। उन्हें सब इसी नाम से जानते हैं। केवल उनका ही नाम अरमान नहीं है, इसके अलावा देश में करोड़ों का यही नाम होगा।
यूट्यूबर और पायल के साथ ही सिंगर के ट्वीट पर कृतिका मलिक ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हमने सिंगर का नाम कैसे गलत इस्तेमाल किया? न किसी वीडियो में हमने उनका थंबनेल लगाया है और न ही उनके बारे में कभी जिक्र किया है। हम तो अपने वीडियो में अक्सर अपनी और अपने परिवार की बात करते हैं। लोग हमें पसंद भी करते हैं।