नई दिल्ली। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों वेब सीरीज ‘दहाड़’ को लेकर सुर्खियों में हैं। प्राइम वीडियो पर शुरू हुई एक दबंग पुलिस ऑफिसर की कहानी को दमदार तरीके से दिखाया गया है। इस शो में सोनाक्षी कई जगहों पर बाइक राइड करती देखी जा सकती हैं। सोनाक्षी सिन्हा की इमेज फैंस के बीच अच्छी अदाकारा होने के साथ ही दमदार अभिनेत्री की भी है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पेरेंट्स को उनकी बाइक राइडिंग स्किल्स से डर लगता है। सोनाक्षी ‘दहाड़’ वेब सीरीज में अंजलि भाटी नाम का रोल प्ले कर रही हैं, जो एक केस को सुलझाने का लंबे समय से प्रयास कर रही है। उनका कैरेक्टर दबंग पुलिस अफसर का है। शो में दिखाया गया है कि कई बार उन्हें बाइक राइडिंग भी करनी होती है।

सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें एक्शन फिल्में पसंद हैं। इस तरह की फिल्मों में कुछ नया सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि उन्हें बाइक राइड करना पसंद है, और ‘दहाड़’ में उन्हें ऑनस्क्रीन बाइक राइडिंग का मौका भी मिला। वह असल जिंदगी में भी बाइक राइड करती हैं, जिसका फायदा उन्हें इस वेब सीरीज में मिला।

सोनाक्षी ने कहा कि वह रात में बाइक चलाने निकल पड़ती हैं। उनके पेरेंट्स उनकी बाइक राइडिंग स्क्रिल्स को लेकर घबराए रहते हैं, जबकि वह नॉर्मल स्पीड में बाइक चलाने के अपने शौक को पूरा करती हैं।

एक्ट्रेस ने बताया कि शो की डायरेक्टर रीमा कागती को उनकी स्टंट वुमन से ज्यादा उनकी बाइक राइडिंग स्किल्स पसंद हैं। दहाड़ वेब सीरीज में उनके जितने भी बाइक से जुड़े स्टंट सीन हैं, वह उन्होंने खुद किए हैं।

सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें ‘दहाड़’ की स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने एक घंटे से भी कम समय में इस शो को करने के लिए हामी भर दी। अंजलि भाटी का किरदार उन्हें इसलिए पसंद आया क्योंकि यह कैरेक्टर स्ट्रॉन्ग होने के साथ-साथ बोल्ड और एक्शन ओरिएंटेड है।