मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 20 अगस्त को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. सोनम और आनंद आहूजा ने अपने बेटे का नाम वायु कपूर आहूजा रखा. हालांकि, अभी भी फैंस उनके बच्चे की पहली झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खैर, वैसे तो सोनम इन दिनों बेटे वायु की परवरिश में बिजी हैं. इसके अलावा वो अपनी बॉडी को वापस शेप में लाने के लिए जिम में भी जमकर पसीना बहा रही हैं. इसी बीच हाल ही में सोनम कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. अब उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार सोनम कपूर का स्टाइलिश लुक देखा गया है.

वीडियो में सोनम कपूर ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं. जहां कुछ लोग सोनम के लुक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कुछ उन्हें प्रेग्नेंसी वेट के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. सोनम के एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए कमेंट लिखा- ‘आपने काफी तेजी से प्रेग्नेंसी फैट बर्न कर लिया है’. तो वहीं, एक दूसरे ने लिखा- ‘अपने फिगर मेंटेन कर ही लिया’. इसके अलावा कुछ लोग है जो सोनम कपूर के लुक से संतुष्ट नहीं है. एक यूजर ने लिखा- ‘बहुत मोटी हो गई हो, जल्दी कुछ करो’. खैर, कुछ मिलाकर ज्यादातर लोग सोनम कपूर की तारीफ ही कर रहे हैं.

आपको बता दें कि सोनम कपूर ने 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु को जन्म दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी थी. हालांकि, अभी भी सोनम और आनंद ने अपने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. दिवाली की तस्वीरों में भी सोनम ने अपने बेटे के चेहरे को छिपाया हुआ था. इसके अलावा बात करें सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की तो वो बहुत समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. लेकिन जल्दी ही वो बॉलीवुड में कमबैक करेंगी.