मुम्बई। ‘हनुमान’ के टीजर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है. टीजर को देखने के बाद ही लोगों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है. फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा ने ‘हनुमान’ का निर्देशन किया है. प्रशांत वर्मा सिनेमा जगत में साइंस फिक्शन, डेटक्टिव और अन्य कई जॉनर पर मीडियम बजट्स में फिल्म बनाने के लिए जाते हैं.

हनुमान के टीजर में लीड कैरेक्टर भगवान हनुमान से इंस्पायरड दिखाई दे रहे हैं. कैरेक्टर में भगवान हनुमान की तरह कुछ शक्तियां दिखाई दे रही हैं. फिल्म के टीजर में एक्शन से लेकर रिएक्शन तक सब कुछ देखने को मिल रहा है. टीजर इतना कमाल है कि एक बार पर देखने में किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. धार्मिक पौराणिक कथा रामायण को एक बार फिर से नए रूप में दर्शकों को मिलने वाला है.

हनुमान फिल्म के निर्देशक का कहना है, ‘इस फिल्म को सिर्फ तेलुगु ही नहीं कई भाषाओं में रिलीज करने जा रहे हैं. तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. निर्देशक ने फिल्म को अंतराष्ट्रीय बताया है.

‘हनुमान’ के टीजर भर ने ही बॉलीवुड में खलबली मचा दी है, क्योंकि जिस तरह का यह टीजर है इसे देखकर लगता है कि इसके आगे ‘आदिपुरुष’ कहीं नजर भी नहीं आएगी. बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष भी धार्मिक पौराणिक कथा रामायण पर आधारित है. मजे की बात यह है ‘आदिपुरुष’ को सोशल मीडिया पर वीएफएक्स के लिए ट्रोल किया गया था, वहीं इस फिल्म को वीएफएक्स के लिए तारीफें मिल रही हैं.