नई दिल्ली।   कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिन्दी ट्रांस्लेटर भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। जो भी उम्मीदवार जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर पेपर । का रिजल्ट 23 नवंबर 2023 को जारी किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए पेपर 2 का आयोजन 31 दिसंबर को किया गया।

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर परीक्षा में कुल 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जिसमें, सामान्य वर्ग के 150, ओबीसी के 69, ईडब्ल्यूएस के 25, एससी के 38 और एसटी के 14 उम्मीदवार शामिल हैं। सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये महीने तक वेतन दिया जाएगा। वहीं, अन्य पदों पर 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति महीना वेतन मिलेगा।

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन आसान तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
अब मुख्य पृष्ठ पर दिख रहे SSC JHT Final Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा।
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।