नई दिल्ली. ‘इश्कबाज’ फेम ऐक्टर नकुल मेहता और पत्नी जानकी पारेख इन दिनों अपने बेटे सूफी की परवरिश कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी और बेटे की एक से बढ़कर एक प्यारी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में अब जानकी ने अपनी डिलिवरी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये वीडियो किया शेयर
सामने आए इस वीडियो में जानकी अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर सोनोग्राफी और बच्चे के जन्म से लेकर वो कितना बड़ा हो गया है उसकी पूरी जर्नी दिखाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जनकी ने अपने डिलीवरी रूम की झलक भी दिखाई है. बच्चे के पहले स्पर्श के दौरान जानकी बेहद भावुक दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
लिखा ये कैप्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए जानकी ने प्यारा सा कैप्शन देते हुए लिखा, ‘जिस दिन मैं तुमसे मिली, मेरी जिंदगी बदल गई, जिस तरह से तुम मुझे महसूस कराते हैं, उसे समझाना मुश्किल है, तुम मुझ में एक खास तरह से मुस्कुराते हो, तुम मुझे हर एक दिन और ज्यादा प्यार करते हो.’
View this post on Instagram
डिलीवरी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो करती रहती हैं शेयर
3 फरवरी 2021 को जानकी ने बेटे सूफी को जन्म दिया. इसके बाद जानकी अकसर ही अपनी डिलीवरी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिन्हें देखने के बाद साफ है कि उन्होंने अपनी पूरी सीजेरियन डिलीवरी को कैमरे में कैद किया है. इसके साथ ही इस दौरान नकुल भी पल-पल अपनी पत्नी के साथ थे और वो उनका हाथ थामे भी दिखाई दिए थे.
बताया था डिलीवरी का अनुभव
बेटे के जन्म करीब दो महीने बाद जानकी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सर्जरी से डिलिवरी का अनुभव बताया किया है. जानकी और नुकल के बेटे का एक छोटा सा ऑपरेशन भी हुआ.
View this post on Instagram
इससे पहले जानकी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘भले ही मुझे लेबर पेन और नॉर्मल डिलीवरी का अनुभव नहीं हुआ. लेकिन मेरे साथी ने उस पल मेरा जिस तरह हाथ थाम रखा था, मेरे पेट को काटकर जिस तरह उससे एक नया जीवन बाहर आया, यह सब हमारे लिए इतना खूबसूरत और खुशियों से भरा था, जिसकी तुलना मैं किसी और चीज से नहीं कर सकती हूं. मैंने यह सब अपने पार्टनर (नकुल मेहता) की आंखों से देखा. मैं खुशनसीब हूं, मेरी गायनी डॉ. द्रुपति डधिया से लेकर मेरे एनेस्थेटिस्ट और सूर्या अस्पताल की सभी नर्सों तक ने मेरा बहुत खयाल रखा.’