नई दिल्ली. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के एक बार में एक कंगारू को टहलते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही कंगारू बार के दूसरे छोर पर जाता है, जो ग्राहक ड्रिंक के लिए आए हैं वे हैरान हो जाते हैं, लेकिन उन्होंने भगदड़ नहीं मचाई. वह काफी शांत रहते हैं और उसे बार के अंदर आराम से घूमने देते हैं. अचानक से आए कंगारू को देखकर कोई भी चौंका नहीं, जैसे सभी के लिए यह एक सामान्य घटना है. ऐसा महसूस होगा, जैसे कंगारू अक्सर ऐसे ही लोगों के घरों या दुकानों में घूमता रहता है. इस बीच, लोग कंगारू के लिए रास्ता बनाते हैं, क्योंकि वह बिना किसी हलचल के बार के दूसरी तरफ जाता है.

अचानक बार में घुसा कंगारू
इस वीडियो को ऑस्ट्रेलियन एनिमल्स द्वारा इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा, ‘बिन बुलाए मेहमान’. वीडियो का श्रेय पेनीविटनबेकर नाम के एक यूजर को दिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘हम इस जानवर को प्यार करते हैं कि बार में हर कोई उसे देखता है और ‘ohh अच्छा..’ जैसे रिएक्शन देते हैं. इसके बाद फिर से लाइन में इंतजार करने लगते हैं.’

इंस्टाग्राम पर कंगारू का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को अब तक 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 85,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘किसी को भी अजीबोगरीब नहीं लगा. सब अपने काम में बिजी लग रहे हैं. इससे कोई हड़बड़ी भी नहीं हुई. कस्टमर्स ने भी आम लोगों की तरह बिहैव किया.’ बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में यह पब जॉन फॉरेस्ट नेशनल पार्क के भीतर स्थित है और कहा जाता है कि स्थानीय कंगारू आबादी अक्सर यहां घूमती-फिरती रहती है.