नई दिल्ली । सनी देओल 22 साल बाद एक बार अपने आइकॉनिक कैरेक्टर ‘तारा सिंह’ को प्ले करने के लिए तैयार हैं। फिल्म की रिलीज को सिर्फ दो दिनों का वक्त बचा है। इस बीच वह तेजी से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। सनी देओल ने एक के बाद एक दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड पर ढेर सारी बातें की हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड कैंप, बॉबी देओल और फिल्म बनाने की कला में आए बदलाव पर बात की।
पूजा तलवार को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने अपने ऑइकॉनिक कैरेक्टर ‘तारा सिंह’ पर बात की। उन्होंने कहा कि यह रोल ‘हल्क’ जैसा है। जैसे मार्वल कॉमिक्स में ‘हल्क’ है, वैसे ही ‘गदर’ सीरीज में तारा सिंह है, जो सब कुछ ठीक कर देता है। ‘बॉर्डर’, ‘अपने’, ‘जीत’ जैसी कुछ फिल्में हैं, जिसमें उन्होंने ऑइकॉनिक रोल प्ले किए। जैसे ‘गदर’ को प्यार मिला, वैसे ही ‘बॉर्डर’ भी पसंद की जाती है।
इसी के साथ सनी देओल ने हैरान करने वाली बात भी कही। उन्होंने बॉलीवुड कैंप पर बात की और बॉलीवुड के लोगों की दोस्ती को फेक बताया। सनी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री के उन लोगों पर तंज कसा, जो दोस्त होने का दिखावा करते हैं। बहुत से लोग हैं, जो आते हैं, गले मिलते हैं, जैसे वो आपसे बहुत प्यार करते हैं। लेकिन ये सब दिखावा होता है। बहुत से लोग मुझे पाजी बुलाते हैं। मैं कहता हूं कृपया मुझे पाजी न बुलाएं क्योंकि आप इसका मतलब नहीं समझते। इसमें बड़े भाई का आदर होता है।
‘गदर 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे सनी देओल ने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में जब वह बॉबी देओल (Bobby Deol) को फिल्मों में लॉन्च करने का प्लान कर रहे थे, तो उन्होंने कई फिल्ममेकर्स से बात की थी। लेकिन कोई भी उनके साथ काम करने को राजी नहीं था। उन्हें इसका बहुत बुरा लगा था।
सनी की फैमिली की तीसरी पीढ़ी (सनी देओल के बच्चे) भी फिल्म लाइन में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस पर सनी ने बताया कि पहले की तुलना में अब फिल्म फ्रैटर्निटी के एक्टर के लिए डेब्यू करना या इस लाइन में आना मुश्किल हो गया है। इसकी वजह है कि लोगों ने बहुत नफरत फैला दी है। जिस तरह से वो व्यवहार करते हैं…हमारा परिवार कभी भी कैंप फैमिली नहीं रहा। ‘गदर 2’ एडवांस बुकिंग पर एक नजर
फिल्म की अब तक की एडवांस बुकिंग पर एक नजर डालें, तो केवल मल्टीप्लेक्स में एक लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गई हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स ने 20 करोड़ से कम की ओपनिंग का अनुमान नहीं लगाया है। वितरक और फिल्म एनालिस्ट राज बंसल ने गदर 2 के लिए लोगों की दीवानगी को देखते हुए 22 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान लगाया है।