मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार सनी देओल लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चुप- रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ से अपने एंग्री यंग मैन के अंदाज में वापसी करने वाले सनी ने पिछले दिनों इसका मोशन पोस्टर जारी किया था। मोशन पोस्टर को मिले रिस्पॉन्स से साफ हो गया था कि सनी के प्रशंसकों को उनका यह अंदाज बहुत पसंद आने वाला है। पोस्टर रिलीज के बाद दर्शक बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। शिक्षक दिवस के मौके पर आज यानी 5 सितम्बर को सनी देओल और दुलकर सलमान की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ‘ चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का यह ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया है।
फिल्म के पोस्टर-नाम और आज जारी हुए ट्रेलर से साफ पता लगा रहा है कि ‘चुप’ एक मर्डर मिस्ट्री है। इस फिल्म में सनी देओल एक ऐसे पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं, जो एक सनकी साइकोपैथ किलर की तलाश कर रहा है। बॉलीवुड को कई सफल और बेहतरीन तरीके से बुनी फिल्में देने वाले आर.बाल्की इस बार एक रोमांचक कहानी को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ की कहानी एक आर्टिस्टिक टेस्ट रखने वाले कातिल और उसकी तलाश में जमीन आसमान एक कर देने वाले पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है।
लगभग दो मिनट के ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि साइको किलर लोगों का शिकार करने के बाद उनकी लाश के माथे पर किसी धारदार चीज से स्टार रेटिंग लिखकर छोड़ जाता है। दरअसल, कातिल के निशाने पर फिल्मों को रेटिंग देने वाले क्रिटिक्स हैं। फिल्म में सनी देओल, दुलकर सलमान के साथ-साथ पूजा भट्ट भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा, ‘यह एक बहुत ही रोमांचक कहानी है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक बहुत ही दिलचस्प शूट था। इस कहानी के लिए बाल्की का विजन इतना स्पष्ट था कि शूटिंग के दौरान फिल्म की अपनी ही स्पीड थी।’
सनी देओल, दुलकर सलमान जैसी स्टारकास्ट और आर.बाल्की के निर्देशन में बनी यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट के साथ-साथ इस फिल्म की एक खास बात यह भी है कि ‘चुप’ के जरिए दिग्गज फिल्म निर्माता गुरु दत्त और उनकी क्लासिकल फिल्म ‘कागज के फूल’ और ‘प्यासा’ को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की गई है।