नई दिल्ली। अभिनेता विक्की कौशल के भाई सनी कौशल आज यानी 28 सितंबर को 33 साल के हो गए हैं। सनी भी अपने भाई की तरह एक एक्टर हैं जो बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस सहित बहुत से कलाकार जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस बीच उनकी भाभी कटरीना कैफ ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।

एक्ट्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया पर विक्की, सनी और खुद की एक खास तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल और कटरीना खड़े हैं। वहीं, सनी अपनी भाभी से आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ कटरीना ने कैप्शन में लिखा, ‘जीते रहो…खुश रहो।’ इस पोस्ट पर विक्की कौशल ने भी कमेंट किया है। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मेरे दो अनमोल रत्न।’

उनके अलावा फैंस को भी कटरीना की ओर से शेयर की गई तस्वीर काफी पसंद आ रही है। एक फैन ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कितनी सुंदर फोटो है।’ एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘कितने प्यारे हैं इन्हें किसी की नजर न लगे।’ इसके अलावा बहुत से लोग इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी कौशल अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्म ‘शिद्दत’ में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। वह जल्द ही ‘मिली’ में नजर आने वाले हैं। वहीं, कटरीना की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में दिखी थीं। एक्ट्रेस जल्द ही ‘फोन भूत’, ‘मैरी क्रिसमस’ और ‘टाइगर 3’ में दिखने वाली हैं।