मुंबई. ललित मोदी और सुष्मिता सेन का ब्रेकअप हो गया है! यह बता हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं। वह ऐसा क्यों कह रहे हैं आइए हम समझाते हैं। दरअसल, सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप की घोषणा के बाद ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम बायो में अभिनेत्री को अपना बेटरहाफ बताते हुए लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा था। इसके साथ ही डीपी में भी सुष्मिता संग अपनी तस्वीर लगाई थी। लेकिन अब ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया की डीपी और बायो से अभिनेत्री का नाम हटा दिया है। यहां देखिए सबूत…

पहले ऐसा था ललित मोदी का इंस्टा बायो
ललित मोदी ने 15 जुलाई के करीब इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली थी। इस तस्वीर में वह सुष्मिता सेन के साथ नजर आ रहे थे। इसके साथ ही इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा था कि उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ नए जीवन की शुरुआत की है। सुष्मिता सेन को ललित मोदी ने पार्टनर इन क्राइम और ‘माई लव’ कहकर संबोधित किया था।

अब ऐसा दिखता है ललित मोदी का बायो
वहीं घोषणा डेढ महिने बाद ही ललित मोदी ने अपने प्रोफाइल और इंस्टा बायो से सुष्मिता का फोटो और नाम हटा दिया है। अपनी नई प्रोफाइल में ललित मोदी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के बैकग्राउंड में आईपीएल लिखा नजर आ रहा है। वहीं, इंस्टा बायो में ललित मोदी ने खुदको आईपीएल का फाउंडर बताया है।

यूजर्स ने उठाए सवाल
जब से ललित मोदी ने अपने प्राेफाइल में बदलाव किए हैं तभी से दोनों के ब्रेकअप की अटकलें लगने लगी हैं। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर मीडिया पर लिख रहे हैं कि ललित मोदी ने अपना बायो बदल दिया है। क्या उनका और सुष्मिता का ब्रेकअप हो गया है?