नई दिल्ली. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अब अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है और खुलासा किया है कि इसे उनकी बड़ी बेटी रिनी ने असल में दो साल पहले क्लिक किया था. सुष्मिता सेन आखिरी बार ‘आर्या 2’ वेब सीरिज में नजर आई थीं. इस सीरिज में सुष्मिता सेन को काफी पसंद भी किया गया था. सुष्मिता सेन की एक्टिंग के साथ-साथ इस वेब सीरिज की भी तारीफ हुई थी.
वहीं, तस्वीर शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा है, ‘मेरे फेवरिट @theiatekchandaney के साथ ड्रेस ट्रॉयल. वो मेरे नॉर्मल क्रेजी डे के एक-एक पल को प्यार से भर देती है.. लव यू Theis. तस्वीर शानदार फोटोग्राफर रिनी सेन ने लिया है. मैं तुम सब से बहुत प्यार करती हूं.’ हालांकि, सुष्मिता सेन की इस तस्वीर में उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. ब्लू गाउन में भले उनका चेहरा ना दिख रहा हो लेकिन उनकी यह आउटफिट निश्चित रूप से फैंस का दिल जीत रही है.
फैंस बोले-चेहरा दिखाओ
सुष्मिता सेन की इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट किया है, ‘आप राजकुमारी की तरह लग रही हैं. वहीं एक और यूजर ने लिखा है- आपको पूरी तस्वीर शेयर करनी चाहिए, हम आपका चेहरा देखना चाहते हैं.’ सुष्मिता सेन के कई फैंस ने उनकी इस तस्वीर पर रेड हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है. हाल ही में सुष्मिता सेन ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसपर उनकी बेटी रिनी के कमेंट ने सबका दिल जीत लिया था. उन्होंने लिखा था-एक्सक्यूज मी…आप कितनी क्यूट हो मां.
2000 में लिया था रिनी को गोद
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने 2000 में अपनी बड़ी बेटी रिनी और 2010 में छोटी बेटी अलीशा को गोद लिया था. FICCI हैदराबाद में उन्होंने अपने बेटियों को गोद लेने के फैसले पर कहा था, ’24 साल की उम्र में मैंने मां बनने का फैसला लिया था, इससे मेरी जिंदगी स्थिर हो गई. लोगों को लगा था ये चैरिटी के लिए था लेकिन असल में इससे मैं सुरक्षित महसूस कर रही थी.’
‘आर्या’ में सुष्मिता आईं पसंद
पिछले दिनों आई वेब सीरिज ‘आर्या 2’ में सुष्मिता सेन ने ‘आर्या’ का किरदार निभाया था. आर्या एक ऐसी लड़की की कहानी थी जो अपने दिवंगत पति के ड्रग बिजनेस को संभालती है. इस सीरिज के पहले भाग के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी मिल चुका है.