मुम्बई। बॉलीवुड में इन दिनों कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी खबरें हर तरफ हो रही हैं. कहा जा रहा है कि फरवरी में कपल शादी कर सकता है. हालांकि अभी तक ना तो सिद्धार्थ और ना ही कियारा ने इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन कियारा और सिद्धार्थ से जब भी पैपराजी इस बारे में पूछता, तो दोनों ने मना भी नहीं किया.
बीते दिन कियारा आडवाणी ‘मिशन मजनू’ की स्क्रीनिंग पर अपने लवर बॉय सिद्धार्थ मल्होत्रा का हौंसला बढ़ाने पहुंची थीं. स्पाई थ्रिलर ‘मिशन मजनू’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म हैं. इवेंट में कियारा ऑल व्हाइट लुक में काफी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं जब पैपजारी ने कियारा की तस्वीरें क्लिक करने के साथ उनकी वेडिंग डेट 6 फरवरी को लेकर उन्हें परेशान किया, तो कियारा ये सुनकर ब्लश करने लगीं.
पैप की बात सुनकर कियारा शरमा गईं. उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया. बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ ने अपना 38वां बर्थडे मनाया था. इस दौरान उनकी लेडी लव कियारा ने इंस्टा पर सिद्धार्थ के साथ अपनी एक अनदेखी तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में लव बर्ड्स एक दूसरे को एक टक देखते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटो जमकर वायरल हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फरवरी के फर्स्ट वीक में शादी कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सिड और कियारा की शादी ग्रैंड वेडिंग होगी. हल्दी, मेहंगी, संगीत सहित प्री वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी से शुरू हो सकते हैं. वहीं खबर तो ये भी है कि 6 फरवरी को कपल जैसलमेर पैलेस होटल में सात फेरे लेगा.