नई दिल्ली. तब्बू और अजय देवगन की ऑन स्क्रीन जोड़ी 90 के दशक से ही लोगों के दिलों पर राज कर रही है. दोनों ने एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, साथ ही अजय और तब्बू एक-दूसरे के करीबी दोस्त भी हैं. अजय देवगन के साथ, तब्बू ने ‘विजयपथ’, ‘हकीकत’, ‘दृश्यम’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘दे दे प्यार दे’ जैसी फिल्मों में काम किया है. दोनों स्टार्स जल्द ही ‘दृश्यम 2’ में स्क्रीन शेयर करेंगे.
तब्बू ने खुलासा किया था कि अजय देवगन उनके करीबी दोस्तों में से एक हैं. एक्ट्रेस ने कहा- ‘वो मेरे चचेरे भाई समीर आर्य के पड़ोसी और करीबी दोस्त थे, जो मेरे बड़े होने का एक हिस्सा थे. जब मैं छोटी थी, समीर और अजय मेरी जासूसी करते थे. मेरे पीछे-पीछे आते थे और मुझसे बात करते हुए पकड़े गए किसी भी लड़के को पीटने की धमकी देते थे. वो बड़े गुंडे थे और अगर मैं आज सिंगल हूं तो ये अजय की वजह से है.’
तब्बू ने मजाक में ये भी कहा कि उन्होंने अजय से अपनी शादी के लिए किसी को ढूंढ़ने के लिए कहा था. तब्बू ने कहा- ‘अगर कोई है जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं, तो वो अजय है. जब वो आसपास होता है तो सेट पर माहौल तनाव मुक्त रहता है. हम एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड और बिना शर्त प्यार शेयर करते हैं;. इसके अलावा आरजे सिद्धार्थ कानन के साथ एक बातचीत में तब्बू ने ये भी कहा कि अजय देवगन उन्हें कभी शादी करने और घर बसाने के लिए नहीं कहेंगे. एक्ट्रेस ने कहा- ‘वो मुझे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. वो जानते हैं कि मेरे लिए क्या अच्छा है’. आपको बता दें कि अजय देवगन और तब्बू की आने वाली फिल्म ‘दृश्यम 2’, 18 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है.