लंदन. एक ओवर में 55 रन जड़कर सुर्खियों में आने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज की 3 साल के इंतजार के बाद टीम में वापसी हो सकती है. सलामी बल्‍लेबाज एलेक्‍स हेल्‍स नेशनल टीम में वापसी कर सकते हैं. वनडे और टी20 क्रिकेट दोनों में 99 रन पर आउट होने वाले पहले बल्‍लेबाज हेल्‍स लंबे समय से टीम से बाहर हैं. दरअसल प्रतिबंधित दवा के सेवन के लिए उन पर 3 सप्‍ताह का बैन लगाया गया था. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नव नियुक्त् प्रबंध निदेशक रॉब को लगता है कि हेल्‍स ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण पर्याप्त समय टीम से बाहर रहकर बिता दिया है.

2019 में इंग्‍लैंड की वर्ल्‍ड कप टीम से हेल्‍स को बाहर कर दिया गया था, क्‍योंकि उस समय एक रिपोर्ट में बताया गया था कि उन पर प्रतिबंधित दवा के सेवन के लिये तीन सप्ताह का प्रतिबंध लगा था. इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट, 70 वनडे और 60 टी20 मैच खेलने वाले हेल्स पिछली बार 2019 में खेले थे.

चयन के लिये उपलब्ध होंगे एलेक्स हेल्स
रॉब की ने कहा कि उन्‍हें उस निर्णय में शामिल लोगों से बात करनी होगी, लेकिन उनके हिसाब से एलेक्स हेल्स चयन के लिये उपलब्ध होंगे. विश्व भर की टी20 लीग खेलने वाले हेल्स बायो बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल 2022 से भी हट गए थे.

हेल्‍स 16 साल की उम्र में 2005 में पहली बार सुर्खियों में आए थे. उन्‍होंने उस समय लॉर्ड्स में एक टी20 टूर्नामेंट के मैच में एक ही ओवर में 55 रन जड़ दिए थे. इस एक ओवर में तीन नो बॉल, 8 छक्‍के और एक चौका शामिल है. हेल्‍स इंटरनेशनल टी20 में शतक लगाने वाले पहले इंग्लिश बल्‍लेबाज भी हैं.