बिजनौर। तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से बनी कॉलोनियों पर कार्रवाई की। टीम ने विनियमित क्षेत्र के तहत आने वाले गांव रसीदपुर गड़ी रामपुर बकली फतेहपुर नौवाबाद में करीब 12 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कराया। नायब तहसीलदार राज कुमार ने बताया कि कॉलोनियों के मानचित्र पास नहीं थे। साथ ही लेआउट भी नहीं था। इसके अलावा कुछ कॉलोनियों के पास धारा 80 भी नहीं थी। इसकी वजह से अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करने से पहले कॉलोनी मालिकों को विनियमित क्षेत्र से नोटिस भी भेजे गए थे। इसके बाद कार्रवाई की गई है। नायब तहसीलदार का कहना है कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके पर उपेंद्र, आसिफ, ऋषभ, राहुल राणा, रजत मौजूद रहे।