मुंबई. साल 2011 में आई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ को कौन ही भूल सकता है। इसी फिल्म से बॉलीवुड को एक ऐसा सितारा मिला था, जो धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है। हम बात कर रहे हैं अभिनेता कार्तिक आर्यन की। इस फिल्म ने कार्तिक की एक्टिंग के कारण खूब चर्चा बटोरी थीं। लेकिन आज हम इस रिपोर्ट में कार्तिक की इसी फिल्म में नजर आई अभिनेत्री सोनाली सहगल की बात करने वाले हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल की जा रही हैं। सोनाली एक फिटनेस फ्रीक हैं और वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी योग की वीडियोज साझा करती रहती हैं। इस समय उनका एक हाल ही में पोस्ट किया गया वीडियो सुर्खियों में है, जो उन्हें नेटिजन्स के निशाने पर ले आया है।

‘प्यार का पंचनामा’ में रिया का रोल निभाने वाली सोनाली ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर योगा करते हुए एक वीडियो साझा की है। साझा की गई वीडियो में वह अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ वाइट बिकीनी पहनकर योग करती दिखाई दे रही हैं। सोनाली का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग उनके इस वीडियो पर भद्दे कमेंट भी कर रहे हैं।

सोनाली का बिकीनी योगा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग लगातार ट्रोलिंग भी कर रहे हैं। एक नेटिजन ने सोनाली को अजीब बताते हुए लिखा, ‘वाह बिकीनी योग, अजीब लोग हैं हिंदुस्तान में।’ कई ने उनके ट्रेनर सर्वेश को लकी भी बताया है। एक यूजर लिखता है, ‘पूरे कपड़े पहन के भी सोग किया जा सकता है।’ वहीं दूसरे ने सोनाली से साल करते हुए लिखा, ‘इसमें बिकीनी पहन ने की क्या जरूरत है।’ वहीं एक अन्य ने कमेंट कर सर्वेश के फ्यूचर के बारे में भी बताया,’ कल तक इस इंस्ट्रक्टर का तलाक जरूर हो जाएगा।’

आपको बता दें कि ‘प्यार का पंचनामा’ सोनाली सहगल की डेब्यू फिल्म थी। वह इसके बाद फिल्म के सीक्वल ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी नजर आई थीं। इस समय वह सोनाली फिल्मों में तो नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।