मुरादाबाद : लंबे समय से शादी का सपना पालकर बैठे 42 वर्षीय ग्रामीण के साथ अजब छल हुआ। 1.11 लाख रुपये खर्च करके उसने मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र निवासी युवती से शादी की। इसके लिए मध्यस्थता करने वाले दो युवकों को भी 20 हजार रुपए दिए। शादी के बाद दुल्हन को विदा करके घर भी ले गया।
लेकिन तीन दिन तक उसने अलग-अलग बहाना करके संबंध बनाने से भी मना कर दिया। चौथे दिन बाद ही दुल्हन घर से 60 हजार रुपए की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। अब पीड़ित अपने साथ छल करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है। उसने एसएसपी से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।
दोनों ने कहा कि मुरादाबाद में एक लड़की है चल कार देख लो। साथ ही शर्त रखी की शादी तय होने पर दोनों को 20 हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद नरेंद्र कुमार अपने भाई वीरेंद्र व पिता चंदू सिंह के साथ 18 नवंबर को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।
वहां उसे दोनों व्यक्ति मिले और उन्होंने कटघर के भोलानाथ कालोनी निवासी व्यक्ति के घर ले जाकर कहा कि यह लड़की का भाई है। बाद में एक महिला को लड़की की मां और दूसरी को उसकी बहन बताया। सभी ने नरेंद्र को एक लड़की दिखाई, जिसे परिवार ने पसंद कर लिया।
नरेंद्र ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसने भोलानाथ कालोनी पहुंच कर युवती को अपने साथ चलने को कहा तो उसने गैंग रेप के मुकदमे में फंसवाने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने दस सराय पुलिस चौकी पर शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में परेशान होकर बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। मामले में एसएसपी ने कटघर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।