नई दिल्ली। केबीसी सीजन 14 इन दिनों टीवी का मोस्ट पॉप्युलर शो बना हुआ है और लगातार टीआरपी की रेस में आगे बढ़ रहा है। शो में दिलचस्प सवालों के अलावा अमिताभ बच्चन की कंटेस्टेंट्स के साथ बातें और मजेदार किस्सें भी काफी एंटरटेनिंग होते हैं। अब केबीसी 14 में एक ऐसी कंटेस्टेंट ने शिरकत की है जो शो में 1 करोड़ के सवाला तक पहुंच गई, लेकिन पति को इनाम से एक फूटी कौड़ी भी देने से इंकार कर दिया, जिसके पीछे की वजह कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसी बताई कि बिग बी ने भी अपना माथा पकड़ लिया।
केबीसी 14 के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडिया जारी किया गया है। जिसमें बिग बी के सामने हॉटसीट पर बेंगलुरु की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ अनु वर्गीज बैठी हुई नजर आ रही हैं। अनु वर्गीज के साथ उनके पति भी आए और दर्शकों के बीच बैठ उन्हें चियर किया। प्रोमो में देखा जा सकता है कि डॉ अनु 75 लाख का पड़ाव पार कर लेती हैं और बिग बी उन्हें 1 करोड़ के सवाल की तरफ ले जाते हैं। इस बीच वे अनु से पूछते हैं कि वे इतनी धनराशि जीतने के बाद इन पैसों से पति को क्या गिफ्ट देंगी। ये सवाल बिग बी ने अनु से शो के दौरान कई बार पूछा, लेकिन 75 लाख जीतने के बाद अमिताभ की उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर वो पति को क्या गिफ्ट देंगी।
अमिताभ बच्चन के इस सवाल का अनु ने ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई। अनु ने कहा कि वे अपने जीते हुए पैसों में से पति को कुछ भी नहीं देंगी क्योंकि पति उन्हें खुद कोई गिफ्ट नहीं देते। कंटेस्टेंट की इस शिकायत को सुन बिग बी ने भी कुछ देर के लिए चुप्पी साध ली। इस हंसी मजाक के बाद अमिताभ ने अनु से 1 करोड़ का सवाल पूछा अब वे जीत पाईं या नहीं ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा। यहां देखें वीडियो,